कर्मचारियों को लेकर सीएम जयराम का बयान उन्हें शोभा नहीं देता: आशा कुमारी

उज्जवल हिमाचल। चंबा

डलहौजी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला। आशा कुमारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि ‘कर्मचारी नौकरी छोड़े और चुनाव लड़ें…फिर पेंशन लें’ यह उन्हें शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा है कि 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की सुविधा कर्मचारियों को दी जाएगी।

आशा कुमारी ने कहा है कि 2003 और 2004 में केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जिन्होंने एनपीएस को लेकर सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे कि अगर एनपीएस लागू नहीं करेंगे तो स्टेट की ग्रांट बंद कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश राज्य केंद्र की ग्रांट पर निर्भर होता है, यही कारण है की भाजपा की सरकार ने पुरानी पेंशन को बंद करवाया है न कि कांग्रेस ने इसे बंद किया है।

हालांकि कांग्रेस ने हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है। यही कारण है कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, लेकिन मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बयान से कर्मचारी आहत हुए हैं। आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा की है।