कॉलेज में हिंदी लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर में साेमवार को हिंदी विभाग के अंतर्गत लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते हुए अपनी संस्कृति, अपनी लोक गायकी को भूल रहा है, पर इसी संस्कृति को सहेजने का कार्य राजकीय महाविद्यालय मटौर के हिंदी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लोकगीत प्रतियोगिता में भाग लेकर किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे पता चलता है महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी संस्कृति के साथ एक गहरा जुड़ाव रखते हैं।

यह भी देखें : खेलों के जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव

वह अपनी संस्कृति को जीते हैं, उससे संस्कार ग्रहण करते हैं। यह प्रतियोगिता समूह में की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर दीक्षा, कीर्ति, शैलजा व ऋतु, द्वितीय स्थान पर अभिषेक, आशा, प्रिया, तृतीय स्थान पर काजल, निकिता, दीपिका रही। प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबाेधित करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति हमारी लोक संस्कृति में ही निहित है और यह युवा पीढ़ी का कर्तव्य बन जाता है कि वह अपनी संस्कृति और मूल्यों का सम्मान करते हुए उसे सहेज कर रखें। उन्होंने प्रो. आशा शर्मा काे इस तरह का आयोजन करने पर हार्दिक बधाई दी।