मटाैर कॉलेज में साइबर जागरूकता दिवस अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राजकीय महाविद्यालय मटौर (कांगड़ा) में साेमवार को साइबर जागरूकता दिवस के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रवेश गिल ने सर्वप्रथम स्थानीय प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता और विद्यार्थियों का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शुभ्रा गुप्ता ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व प्रकाश डालते हुए हमेशा जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। साइबर जागरूकता दिवस के कार्यक्रम के बीज़ वक्ता महाविद्यालय के आचार्य अतुल आचार्य रहे। उन्होंने विस्तारपूर्वक साइबर की दुनिया से संबंधित खतरों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

यह भी देखें : बेटे सन्नी देयोल संग हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारते दिखे ‘धर्मेंद्र’, शेयर किया

साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के विषय पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। अपने वक्तव्य में उन्होंने साइबर संबंधी सुरक्षा पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से परिचित करवाया। महिलाओं और विद्यार्थियों को किस तरह से साइबर की दुनिया में मौजूद ख़तरों से सचेत रहना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000, जो कि भारतीय संसद द्वारा एक अधिनियम है और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को कानूनी मान्यता, डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता, अपराध और उल्लंघन, साइबर अपराधों के लिए न्याय व्यवस्था की व्यवस्था देता है।