नूरपुर-इंदौरा: अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन की सारी कोशिशें नाकाम, रात के अंधेरे में चल रहा कारोबार

विनय महाजन। नूरपुर

अवैध खनन को रोकने के सभी प्रयास किया जा रहा है किंतु रात के अंधेरे में खनन माफिया सक्रिय हो जाता है और जेसीबी पोकलेन लेकर खनन करने में जुट जाता है। और कई फुट की गहराई तक गड्ढे बना देता है ऐसा ही एक मामला थाना इंदौरा के अंतर्गत ब्यास नदी में सामने आया जहाँ एक क्रशर द्वारा ब्यास नदी के बीचोबीच पोकलेन से खनन किया जा रहा था खनन की जगह के साथ लगती उपजाऊ भूमि जिसमें कनक की बिजाई की गई है। उसके मालिक प्रेम कुमार सपुत्र अमर नाथ वासी वार्ड नं 2 इंदौरा के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पोकलेन को काबू कर लिया किन्तु ड्राइवर ट्रक भगा कर ले गए पोकलेन के द्वारा यह खनन निजी क्रशर स्टोर द्वारा किया जा रहा था।

गौरतलब है कि यह खनन थाना इंदौरा से महज दो किलोमीटर पर किया जा रहा था ज्ञात रहे कि एक साल पहले भी इस क्रशर मालिको को अवैध खनन करने पर दो लाख रुपये जुर्माना किया था व खनन अधिकारी द्वारा इस क्रशर के मालिकों को लिखित में चेतावनी दी थी कि अगर आगे खनन करते पाए गए तो उन पर कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में जब जियोलॉजिस्ट शिमला संजीव शर्मा से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई है तथा इस जय हरी स्टोन क्रशर पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उधर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी ऐसे करोबारियों से अपील की है कि सरकारी नियमों के मुताबिक खनन कार्य करे अगर कोई भी नियमों की अवेहलना करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।