हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ करने वाला मुख्य आरोपि गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बांग्लादेश के सिलहट में पुलिस ने शनिवार को इस सप्ताह के शुरू में 87 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़-फोड़ करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया किया। पुलिस जांच ब्यूरो (PBI) के अधिकारियों द्वारा शाहिदुल इस्लाम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्थानीय बांग्लादेश अवामी जुबो लीग इकाई का अध्यक्ष है। उप महानिरीक्षक (DIG) बानू कुमार मजुमदार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस शख्स को शनिवार को मौलवीबाजार जिला के कुलौरा से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को यह हमला एक हिंदू युवक द्वारा सोशल मीडिया पर इस्लामिक वकालत करने वाले समूह हेफज़त-ए-इस्लाम बांग्लादेश के संयुक्त महासचिव मौलाना मामूनुल हक की आलोचना करने के एक दिन बाद हुआ था। बानू कुमार ने बताया कि बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल सुनामगंज के शल्ला उफजिला में सैकड़ों हेफजत समर्थकों ने घरों पर हमला किया। हमलावरों ने परिवारों से पैसे और सोने के गहने भी लूटे। हालांकि मुख्य आरोपी हिरासत में है। वहीं, क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मामूनुल हक की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले गुरुवार रात को हमले में शामिल होने के आरोप में 22 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया था।