पाकिस्तान में हिंदू लडक़ी ने लहराया परचम, बनी पहली महिला डीएसपी

मनीषा रोपेटा ने सिंध लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 16वां स्थान हासिल किया

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिन्दुओं की क्या हालत है, इससे हम सब वाकिफ हैं। कई बार यहां से ऐसी खबरें सामने आती है, जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है, लेकिन, इसी पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की एक लडक़ी ने ऐसा कमाल किया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. आखिर चर्चा हो भी क्यों ना उन्होंने काम ही ऐसा किया है, जिस पाक में हिंदुओं की स्थिति दयनीय है वहां मनीषा रोपेटा पहली महिला डीएसपी बन गई हैं।

26 साल की मनीषा रोपेटा मूलरूप से सिंध प्रांत के जैकबाबाद जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में सिंध लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 16वां स्थान हासिल किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इस मुकाम को हासिल करने वाली यह पहली हिन्दू महिला बन गई हैं। आलम ये है कि इस उपलब्धि को लेकर मनीषा की हर ओर चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कई साल पहले मनीषा पूरे परिवार के साथ करांची शिफ्ट कर गई थीं। यहां पहले उन्होंने फिजियोथेरेपी में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। इसके बाद अब डीएसपी बन गई हैं। यहां आपको बता दें कि इस परीक्षा में 152 उम्मीदवारों को सफलता मिली है, जिसमें मनीषा ने 16वां स्थान हासिल किए हैं। सोशल मीडिया पर भी अब उनकी चर्चा हो रही हैं. मनीषा को लोग लगातार बधाई दे रहे हैं।