फिर लौटी ठंड: बारिश से गिरा पारा, अंधड़-ओलावृष्टि की चेतावनी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिन से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में शनिवार को भी  अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है की 16 से लेकर 17 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी इलाको में बारिश हो सकती है तो वही ऊंचाई  वाले  क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। उन्होंने कहा की मंडी चंबा व कांगड़ा  के कुछ इलाकों में  तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है जिसके लिए बाकायदा चेतावनी भी जारी की गयी है। मनमोहन सिंह ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे व् अधिकतर इलाको में बारिश व् ओलावृष्टि होने की संभावना है।