हिंदू जागरण मंच ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य लगाया भंडारा

Hindu Jagran Manch organized Bhandara on the occasion of Hindu New Year
हिंदू जागरण मंच ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य लगाया भंडारा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर हिंदू जागरण मंच की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित भंडारे के दौरान हिंदू जागरण मंच के द्वारा हलवा प्रसाद स्वरूप बांटा गया और प्रदेश जिला व हमीरपुर वासियों को नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ेंः नवरात्रों के 9 दिनों तक होती है मां की अखंड जोत की पूजा अर्चना

आने जाने वाले लोगों ने भी बड़े चाव से प्रसाद ग्रहण किया। हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल ही इसी तरह हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि वह अपने मंच के माध्यम से प्रदेश में हो रही अवैध गतिविधियों से लोगों को समय-समय पर जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे लव जिहाद, जमीन जिहाद और शिक्षा जिहाद जैसे मामलों पर सरकार और प्रशासन अंकुश जगाए ताकि शांति प्रिय प्रदेश में किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। उन्होंने कहा कि वह हिंदू जागरण मंच के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं ताकि लव जिहाद जैसे मामले प्रदेश में सामने ना आए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।