नवरात्रों के 9 दिनों तक होती है मां की अखंड जोत की पूजा अर्चना

Mother's Akhand Jyot is worshiped for 9 days of Navratri

उज्जवल हिमाचल। चंबा
वैसे तो हिंदू धर्म में सभी मेले व त्योहार को बड़ी ही श्रद्धा के साथ लोग मनाते है और अगर चैत्र नवरात्र या फिर सर्द नवरात्रों की बात करें तो इन नवरात्रों को यहां के स्थानीय लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाते है।

यह भी पढ़ेंः कसौली में मशरूम खाने से व्यक्ति की मौत, तीन ऐडमिट

आज चैत्र मास में होने वाले नवरात्रों का पहला नवरात्रा है और पिछले 50, वर्षो से यहां के स्थानीय लोग मां ज्वाला जी के मंदिर से अखंड जोत को लाते और यहां पर बने ज्वाला जी के मंदिर में पवित्र जोत को उचित स्थान में रखकर पूरे 9 दिनों तक माता के नवरात्रों तक मां की पूजा की जाती है और आज भी यह प्रथा पिछले पांच दशकों से यूं ही चलती आ रही है और यहां के श्रद्धालु नित दिन सुबह-शाम मां की पूजा अर्चना में लगे रहते है।

लोगों की आस्था का केंद्र बन चुका मां ज्वाला जी के इस मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करते हुए देखे जा सकते है।

संवाददाताःशैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।