अपने ही बहू-बेटे ने दी जान से मारने की धमकी!

crime

नूरपुरः नूरपुर क्षेत्र के खन्नी झिकली के एक 80 वर्षीय पूर्व कैप्टन ने अपने पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है तथा कहा है कि दोनों से उनकी जान को खतरा है। शिकायत के अनुसार उसने अपने लड़के तथा पुत्रवधू को अपने चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रखा है।

यह दोनों उसके जमीन पर बने एक अन्य मकान पर जबरन रह रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह जब जमीन पर लगे पानी के बोर से फसल कोे पानी लगाने के लिए जाता हैं तो यह दोनों गाली गलौच करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं, पुत्रवधू उसे रेप के मामले में फसाने की धमकी देती है।

इनके द्वारा सीएम पोर्टल पर मेरे खिलाफ गलत जानकारी देकर मुझे परेशान करने के भी प्रयास किए जा रहे है। पूर्व फौजी के अनुसार उसके बेटे की कुछ समय पहले पहली पत्नी के देहांत पर दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उसका एक लड़का (12 वर्ष व लड़की (20 वर्ष) है जो कि अपनी सौतेली मां व जैविक बाप से संबंधों में कटुता आने के बाद दादा दादी के साथ रहने को अधिमान दिया है।

उन्होंने समाचार पत्र में एक सूचना प्रकाशित कर इस आशय की जानकारी को सार्वजनिक किया तथा अपने मां बाप को बता दिया कि वे उनकी जिंदगी में कोई हस्तक्षेप ना करें तथा वह दोनों स्वेच्छा से दादा दादी के साथ रहने के इच्छुक हैं।

वहीं पूर्व फौजी ने बताया कि उनकी एक शिकायत पर वन मंत्री ने जून मास में पुलिस को मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की संस्तुति भी की थी। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

‌इस मामले मे एडशियनल एसपी सुरेन्द शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा पुलिस थाना नूरपुर को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन।