विश्व धरोहर ट्रैक पर आज से दौड़ेगी, हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

विश्व धरोहर कालका- शिमला हैरिटेज ट्रैक पर सोमवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। सात कोच की इस ट्रेन में तीन जनरल डिब्बे, दो चेयर कार, दो फर्स्ट क्लास डिब्बे होंगे। कालका से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:20 बजे चलेगी और शिमला स्टेशन में शाम से 6:30 बजे पहुंचेगी।

धर्मपुर, बड़ोग, सोलन में इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे।धर्मपुर में यह ट्रेन 2 मिनट, बडोग में 7 मिनट और सोलन में 2 मिनट के लिए रुकेगी। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर क्रॉसिंग और सवारियां उतारने व चढ़ाने के लिए रुकेगी। वापसी में ट्रेन शिमला से मंगलवार सुबह 9:40 बजे रवाना होगी और कालका में शाम 3:05 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ेंः एपीएल परिवारों को झटका, दामों में हुई बढ़ोतरी

कालका से शिमला तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जनवरी 2024 तक होगा। वापसी में यह ट्रेन  शिमला से कालका के लिए 16 जनवरी 2024 को रवाना होगी। हिल्स क्वीन शिमला में हर वर्ष क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने आने वाले हजारों सैलानियों की सुविधा के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। सैलानियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने 18 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें