शिमला में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला होमगार्ड जवान, हुई मौत

Home guard jawan crushed by speeding truck in Shimla, died

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क क्रॉस कर रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शिमला के टूटीकंडी बस स्टैंड के पास हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है। वह शिमला के फागली का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दीपक बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः आरडी धीमान ने ली प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ

इसी बीच टूटीकंडी में तेज रफ्तार ट्रक (HP62-D0498) ने उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। “एएसपी शिमला सुनील नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे को लेकर बालूगंज थाना में आईपीसी की धारा 279 व 304ए के एएफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि मामले छानबीन की जा रही हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।