डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी के हुए ब्रेक फेल, पांच घायल

घायल व्यक्ति ने बताया कि हम लोगों को घायल अवस्था में किहार हस्पताल लाया गया

Brake failure of tourists who came to visit Dalhousie, five injured
डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी के हुए ब्रेक फेल, पांच घायल

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाली डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के किहार में बीती रात एक कार के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से उसमें बैठे पांच लोगों बुरी तरह से घायल हो गए है, मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह चार बजे के करीब किहार थाना के समीप हुई बताई जा रही है।

जब यह सभी लोग पिछले कल घूमने के बाद सुबह चार बजे अपने घर की तरफ आ रहे थे तो गाड़ी अनिंयत्रित होकर साथ लगते नाले में जा गिरी। गनीमत यह रही जब यह दुर्घटना घटित हुई तो गांव के समीप लोगों के अपने घर थे और जैसे ही गाड़ी के गिरने की आवाज लोगों ने सुनी तुरंत घटना स्थल की और भागे और बारी बारी से घायल सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए किहार लाया गया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन सभी घायल लोगों को चंबा के पंडित जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर उन सभी दुर्घटना मे घायल हुए पांचों का इलाज चल रहा है।

चंबा के मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे यह वही सभी लोग है जोकि पिछले कल नए साल पर घूमने को गए हुए थे। इस दुर्घटना में घायल एक युवक ने बताया कि जब वह लोग घूमने के बाद अपने घर की और वापिस आ रहे थे तो अचानक से गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई और गाड़ी फिसलती हुई साथ लगते नाले में जा गिरी। इस घायल व्यक्ति ने बताया कि हम लोगों को घायल अवस्था में किहार हस्पताल लाया गया जहां पर हमारा इलाज चला।

उधर चंबा के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रही डॉक्टर शिल्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह हमारे इस मेडिकल कॉलेज में एक गाड़ी के दुर्घटना हो जाने का केस आया है और इस गाड़ी में पांच लोग थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वैसे तो सभी को चोटे तो आई है पर इनमें तीन को ज्यादा चोट लगी है जिनके की एक्सरे और सिटी स्कैन चल रहा है।

यह भी पढेंः सेंसर तकनीक करेगी खेतों की रखवाली, छात्र ने बनाया पूरा मॉडल

और उसी को देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी गंभीर चोटे आई है। उन्होंने बताया कि वैसे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को हेड इंजरी होने के संभावना है। थाना किहार पुलिस ने इस दुर्घटना के सभी तथ्यों को गंभीरता से खंगालना शुरू कर दिया है और पता लगाने में जुट गई है कि आखिर कर यह दुर्घटना कैसे घटि।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।