नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला में नए साल के मौके पर आज भारी भीड़ उमड़ने का अंदेशा हैं। प्रशासन ने पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर को सेक्टर में डिवाइड किया गया है और एंटी बॉम्ब स्क्वायड और साइबर सेल को भी पहले ही एलर्ट पर रखा गया है।
बीते 2 दिनों में हर रोज बाहरी राज्यों से 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों के वाहन शिमला पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस विभाग ने भी शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। शहर में 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ेंः हिल्स क्वीन शिमला नए साल के जश्न के लिए तैयार

पुलिस द्वारा शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर बटालियन तैनात कर दी गई है। इसके अलावा माल रोड और रिज मैदान पर सीसीटीवी कैमरा से भी पुलिस लोगों पर नजर रख रही हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।