एक बार फिर खराब हुई मेडिकल कॉलेज टांडा की MRI मशीन, मरीज परेशान

Medical College Tanda's MRI machine damaged once again, patient upset
मशीन वर्षों पुरानी हो चुकी है!

कांगड़ाः मेडिकल कॉलेज टांडा में एक बार फिर एमआरआई मशीन खराब हो गई है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रका है। जो मरीज दूर से आते है उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। यहां लगी एमआरआई मशीन बहुत पुरानी हो चुकी है और जिसे प्रशासन द्वारा बार-बार ठीक करवाया जाता है लेकिन ये फिर खराब हो जाती है।

इस एमआरआई मशीन पर प्रशासन द्वारा भारी-भरकम धनराशि भी खर्च की जा चुकी है। बावजूद इसके यह मशीन ठीक से काम नहीं करती जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एमआरआई मशीन को लगाने के लिए नई मशीन की घोषणा थी, जिसका ऑर्डर एक कंपनी को दिया हुआ है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग अनुपस्थित मतदाताओं के 1,954 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

लोगों का कहना है कि कई लोग 100 किलोमीटर दूर से एमआरआई करवाने आते हैं लेकिन जब उन्हें यह मालूम पड़ता है कि मशीन खराब है तो निराश होते हैं। जो लोग पैसे वाले होते हैं वे तो बाहर प्राइवेट अस्पतालों में अपनी एमआरआई करवा लेते हैं किंतु जो लोग इतनी धनराशि खर्च नहीं कर सकते, वे मजबूरन डेट पर डेट लेने को टांडा के चक्कर काटते हैं।

इस संबंध में रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष नरवीर चौहान ने बताया कि मशीन वर्षों पुरानी हो चुकी है तथा अपनी समयावधि भी खत्म कर चुकी है। इस कारण यह बार-बार खराब हो जाती है जिसके लिए नई मशीन का ऑर्डर जून माह में किया है। नई मशीन के आते ही इसकी समस्या दूर की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।