मां कामाक्षी कार वाशिंग सेंटर ने शुरू की इंजन डीकार्बोनाइजर्स मशीन सुविधा

घुरकड़ी पंचायत के प्रधान अनिल दमीर ने किया मशीन का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मां कामाक्षी कार वाशिंग सेंटर घुरकडी में इंजन को साफ करने वाली इंजन डीकार्बोनाइजर्स मशीन का शुभारंभ किया गया। मशीन का शुभारंभ घुरकडी पंचायत के प्रधान अनिल दमीर द्वारा किया गया। इस मशीन के बारे जानकारी देते हुए मां कामाक्षी कार वाशिंग सेंटर के प्रबंधक निदेशक असीम सैनी ने बताया कि यह हिमाचल की पहली मशीन है जो हमारे द्वारा स्थापित की गई है।

उन्होंने कहा कि इस मशीन से कार के इंजन को खोले बिना पूरी तरह साफ किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे कार वाशिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना है ताकि ग्राहकों को इधर-उधर का रास्ता नहीं देखना पड़े।

उन्होंने कहा कि यह मशीन कांगड़ा वासियों के लिए एक बेहतर मशीन होगी, जिससे कि वह अपने गाड़ी के इंजन को बिना खुलवाए पूरी तरह से साफ करवा पाएंगे। इस अवसर पर घुरकडी पंचायत के प्रधान अनिल दमीर ने मां कामाक्षी कार वाशिंग सेंटर को यह मशीन स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दी।