शिमला में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग अनुपस्थित मतदाताओं के 1,954 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

1,954 postal ballot votes for senior citizens and disabled absentee voters received in Shimla: Aditya Negi
शिमला में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग अनुपस्थित मतदाताओं के 1,954 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में बीते कल 02 नवंबर 2022 तक 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं शारीरिक रूप से अक्षम अनुपस्थित मतदाताओं के 1,954 पोस्टल बैलेट मत प्राप्त किए गए है।

जिसमे विस क्षेत्र चौपाल से 51, विस क्षेत्र ठियोग से 273, विस क्षेत्र कुसुंपती से 105, विस क्षेत्र शिमला शहरी से 163, विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण से 168, विस क्षेत्र जुब्बल कोटखाई से 526, विस क्षेत्र रामपुर से 422 एवं विस क्षेत्र रोहड़ू से 246 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए है।

यह भी पढ़ेंः गुजरात में चुनावों की हुई घोषणा, 8 दिसबंर को आएंगे नतीजे

उन्होंने कहा कि जिला के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता एवं शारीरिक रूप से अक्षम कुल 18,113 मतदाता है, जिनके लिए कुल 2,924 पोस्टल बैलेट जारी किए गए है।

उन्होंने कहा कि जिला चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार इन श्रेणियों के अनुपस्थित मतदाताओं के 09 नवंबर 2022 तक घर द्वार पर जाकर पोस्टल बैलेट मत एकत्रित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में कुल 2,590 सर्विस वोटर है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।