कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए हिमाचल में 90 में से 76 ने किया मतदान

76 out of 90 voted in Himachal for the election of Congress National President
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए हिमाचल में 90 में से 76 ने किया मतदान

शिमलाः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान पूरा हो चुका है। शिमला के राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव में मतदान किया। हिमाचल के कुल 90 प्रदेश डेलेगेट्स में से 66 ने शिमला में और 10 ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मतदान किया। इस प्रकार हिमाचल प्रदेश के कुल 90 मतदाताओं मे से 76 ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और दीपा दास मुंशी की टीम ने चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाया।

यह भी पढ़ें : नीति और नीयत में खोट के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में पिछड़ा जसवां-परागपुरः पराशर

जो रहे अनुपस्थितः
1) बृजबिहारी बुटेल
2 )आशीष बुटेल
3 ) हर्षवर्धन
4 ) मनसा राम
5 ) विनोद सुल्तान पुरी
6 ) अनवी ठाकुर
7 ) कमलेश ठाकुर
8 ) सुभाष मगलेट
9 ) वीरू राम किशोर
10) विकास ठाकुर
11) अमर सिंह कपूर
12) सत्य प्रकाश सिंह
13) चन्द्रेश कुमारी
वोट डालने नही पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार मलिका अर्जुन खड़गे व शशि थरूर चुनावी मैदान में है। 19 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।