गुजरात में चुनावों की हुई घोषणा, 8 दिसबंर को आएंगे नतीजे

Elections announced in Gujarat, results will come on December 8
गुजरात में चुनावों की हुई घोषणा, 8 दिसबंर को आएंगे नतीजे
डेस्क: चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में पिछली बार की तरह दो बार चुनाव होंगे। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तरह हीं 8 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ेंः माउंट मौर्य की वैष्णवी ने साइंस एक्टिविटी में किया प्रथम स्थान हासिल

बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार इस चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) के आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।