माउंट मौर्य की वैष्णवी ने साइंस एक्टिविटी में किया प्रथम स्थान हासिल

Vaishnavi of Mount Maurya secured first position in science activity
माउंट मौर्य की वैष्णवी ने साइंस एक्टिविटी में किया प्रथम स्थान हासिल

जोगिंद्रनगरः उपमंडल में स्थित माउंट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल की नवमीं कक्षा की छात्रा वैष्णवी ने 30वीं दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता आयोजन के दौरान साइंस एक्टिविटी में खंड स्तर पर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस प्रतियोगिता में लगभग 73 पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें वैष्णवी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वहीं सीनियर सकेंडरी वर्ग में प्रेरणा व श्रेया ने साइंस क्विज में तीसरा स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंः 7,852 कर्मचारी चुनावी ड्यिूटी पर

साथ ही सर्वे रिपोर्ट व साइंस स्क्रिप्ट में स्कूली छात्र जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने छात्रा वैष्णवी को बधाई देते हुए विज्ञान शिक्षकों की उनकी इस उपलब्धि के लिए भरभूरी प्रशंसा की है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।