चेहरा बदलने से नहीं जीते जाते चुनावःचंद्र कुमार

मोदी के जुमलों मे अब नही आएगी जनता

Elections are not won by changing face: Chandra Kumar
चेहरा बदलने से नहीं जीते जाते चुनावःचंद्र कुमार

नूरपुरः भाजपा सरकार ने पांच साल जो प्रदेश की जनता से छल किया है। उसका खामियाज़ा इन विधानसभा चुनावों में भुगतान पड़ेगा क्योंकि झूठ और फ़रेब की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती। यह बात पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर चंद्र कुमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हरनोता व दासोली गांव मे अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहीं।

यहां से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता अब प्रधानमंत्री मोदी के जुमलों मे नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने अपने कार्यकाल मे हर पंचायत में ट्यूबवेल की सुविधा लोगों को दी। मिडल स्कूलों को अपग्रेड करवाया। पुलों का निर्माण करवाया।

यह भी पढ़ेंः शिमला में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग अनुपस्थित मतदाताओं के 1,954 पोस्टल बैलेट मत किए प्राप्त: आदित्य नेगी

चंद्र कुमार ने अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास का नाम कांग्रेस है व कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती। चंद्र कुमार ने कहा कि मोदी ने जो शगूफे छोड़े है, उनसे जनता अब तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के दौरान देश की जनता को उनके खातों मे 15-15 लाख रुपए देने के नाम पर गुमराह किया।

नोटबंदी पर व्यापार प्रभावित हुआ। जनता को लाइनों में खड़ा होना पड़ा। आम जनता को जो परेशानी हुई, इसका खमियाजा अब भाजपा को चुनावों में भुगतान पड़ेगा। इस दौरान उनकी जनसभा में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जिसमें महिला शक्ति, युवा व हर तबके के लोग शामिल थे।

चंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि ज्वाली के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें। उन्होंने कहा कि कांगेस पार्टी को इन चुनावों में वीरभद्र सिंह की सहानभूति लहर का लाभ हिमाचल के मतदाताओं से मिलेगा। वीरभद्र सिंह की लोकप्रियता आज भी हर हिमाचल के दिल में है। आज भी लोग हिमाचल में विकास के मसीहा के नाम से वीरभद्र सिंह को पहचानते है।

संवाददाताः विनय महाजन
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।