स्वीप के तहत एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर में मतदान जागरूकता दौड़ आयोजित

मतदान जागरूकता दौड में लड़कियों के वर्ग में सेजल तथा लडक़ों में बंटी खजूरिया प्रथम

जोगिंद्रनगरः 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिन्दर नगर में मतदान जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता दौड़ को चुनाव आयोग द्वारा तैनात सामान्य चुनाव प्रेक्षक हरि जवाहर लाल ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा, तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा तथा कोच गोपाल ठाकुर भी मौजूद रहे।

इससे पहले उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए सामान्य चुनाव प्रेक्षक हरि जवाहर लाल ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं से आगामी 12 नवम्बर को बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया।

उन्होने कहा कि सरकार निर्माण में देश के नागरिकों को मिला मताधिकार हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होने कहा कि दुनिया के जिन देशों में लोकतंत्र कमजोर रहा, ऐसे देश पीछे रह गए हैं।

यह भी पढ़ेंः सैंज में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 बच्चे थे सवार

लेकिन जिन देशों में लोकतंत्र मजबूत बना रहा है वे तेजी से आगे बढ़े हैं। उन्होने प्रत्येक मतदाता विशेषकर पहली बार पंजीकृत युवा मतदाताओं से चुनाव में मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करने का आग्रह किया। साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाते हुए लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना में प्रत्याशियों एवं उम्मीदवारों द्वारा किसी प्रकार की उल्लंघना पाई जाती है तो वे सीधे चुनाव प्रेक्षक को इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से स्वतंत्र, निर्भय व निष्पक्ष होकर मत के माध्यम से सरकार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप के माध्यम से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही 12 नवम्बर को सभी मतदाताओं से मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।

मतदान जागरूकता दौड में लड़कियों के वर्ग में सेजल तथा लडक़ों में बंटी खजूरिया प्रथम

स्वीप कार्यक्रम के तहत लडक़े व लड़कियों के वर्ग में 1200 मीटर की मतदान जागरूकता दौड आयोजित की गई। लड़कियों के वर्ग में सेजल पहले, शालू दूसरे तथा प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं जबकि लडक़ों के वर्ग में बंटी खजूरिया प्रथम, मनोज कुमार द्वितीय तथा यशविंद्र तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके बाद माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिन्दर नगर में स्वीप के तहत आयोजित लोकतंत्र में मतदान का महत्व भाषण प्रतियोगिता में ब्यासा पहले, आशा दूसरे, कविता तीसरे स्थान पर रहीं जबकि प्रिया व आशीष चौधरी को सांत्वना पुरस्कार मिला। एपीआरओ जोगिन्दर नगर ने मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी तथा 12 नवम्बर को सभी से मतदान करने का आहवान किया।

संवाददाताः जतिन लटावा