नोडल अधिकारी अपने दायित्व का बखूवी करें निर्वाहनः निर्वाचन अधिकारी

चुनावी प्रबंधों की अंतिम तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित।

Nodal officers should discharge their duties well: Election Officer
नोडल अधिकारी अपने दायित्व का बखूवी करें निर्वाहनः निर्वाचन अधिकारी

नूरपुरः निर्वाचन अधिकारी SDM 06 नूरपुर विधानसभा क्षेत्र अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज बुधवार को चुनावी प्रबंधों की अंतिम तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार संदीप कुमार, सदवां के नायब तहसीलदार आशीष ठाकुर, आरएम एचआरटीसी सुभाष रनोत्रा, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करवाने, कानून व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्थाए, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं बारे समीक्षा की गई।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान का समय नजदीक आ रहा है जिस कारण चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है जिसके लिए उन्हें अपने कार्य के प्रति विशेष सावधानी तथा सतर्कता बरतनी होगी।

उन्होंने नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का बखूवी निर्वाहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में सभी आधारभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बुजुर्ग, दिव्यांग तथा महिला मतदाताओं के लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।