कांगड़ा में अगर कोई करता है आचार संहिता का उल्लंघन, करें इस टोल फ्री नम्बर पर शिकायत

If someone violates the code of conduct in Kangra, complain on this toll free number
कांगड़ा में अगर कोई करता है आचार संहिता का उल्लंघन, करें इस टोल फ्री नम्बर पर शिकायत

कांगड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1800-180-8013 पहले से ही चौबीसों घंटे क्रियाशील है। लोग इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अथवा चुनाव से जुड़ी अन्य बात व सुझाव को लेकर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय में स्थापित, एमसीसी निगरानी सैल और चुनावी व्यय निगरानी सैल का निरीक्षण किया और उनकी कार्यप्रणाली का ब्यौरा लिया। उन्होंने डयूटी में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी सतर्कता और गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिले भर से अभी तक ईमेल, फोन सहित विभिन्न माध्यमों से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 30 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, सभी का निपटारा किया जा चुका है। वहीं, जिला मुख्यालय धर्मशाला पर स्थापित विभिन्न निगरानी दलों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें : चुनावों के कारण दसवीं-बारहवीं टर्म वन परीक्षा का परिणाम लटका

उन्होंने विभिन्न निगरानी और नियंत्रण कक्षों में जाकर मॉनीटरिंग की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। पेड न्यूज की निगरानी के लिए धर्मशाला में जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित जिलास्तरीय एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी सैल) नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि टीवी, ई पेपर और सोशल मीडिया पर जारी होने वाले राजनैतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणन के दायरे में हैं। उन्हें बिना अनुमति के प्रसारित नहीं किया जा सकता। इस पर बारीकी से नजर रखें।

सोशल मीडिया पर चुनाव को प्रभावित करने वाले, आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन, हेट स्पीच, मतदाताओं को लुभाने संबधी खबरों को तुरंत रिपोर्ट करें। इसके साथ ही कमेटी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का बारीकी से परीक्षण करे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई समाचार पेड न्यूज की श्रेणी में तो नहीं।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।