चुनावों के कारण दसवीं-बारहवीं टर्म वन परीक्षा का परिणाम लटका

Result of tenth-twelfth term forest examination hanged due to elections
चुनावों के कारण दसवीं-बारहवीं टर्म वन परीक्षा का परिणाम लटका

धर्मशाला: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटी लगने से दसवीं व 12वीं की टर्म वन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लटक गया है। ऐसे में दसवीं व 12वीं टर्म वन परीक्षा परिणाम घोषित होने में भी देरी होगी। हिमाचल प्रदश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब 12 नवंबर के बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करेगा।

इससे पहले पहले 20 अक्टूबर से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू करवाने की तैयारी थी, लेकिन काफी संख्या में अध्यापक चुनावी ड्यूटी में लगने से यह कार्य आरंभ ही नहीं हो पाया है। अभी बोर्ड कार्यालय उत्तर पुस्तिका को एफआर लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वॉल्वो बस से मिली 2.28 KG लावारिस चरस की बड़ी खेप, FIR दर्ज

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 49 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं, जहां पर मूल्यांकन कार्य किया जाता है। बोर्ड ने करीब चार हजार अध्यापकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई है। दसवीं की परीक्षाएं 15 सितंबर से एक अक्टूबर, 12वीं की परीक्षाएं 15 सितंबर से छह अक्टूबर और एसओएस मिडल की परीक्षा 15 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित हुई हैं। इन परीक्षाओं में करीब 99 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया:

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं व बारहवीं टर्म वन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 नवंबर के बाद ही शुरू होगा। परीक्षा परिणाम जारी होने में भी अभी देरी होगी। दोनों ही कक्षाओं की करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन कार्य में चार हजार अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।