CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट लिंक ऑफशियल वेबाइट्स पर मौजूद हैं। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने का स्टूडेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई रिजल्ट बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बार लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं।

सीबीएसई की कई वेबसाइट्स पर नतीजे घोषित किए गए हैं। वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स टीवी 9 हिंदी पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट्स के अलावा एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। क्योंकि कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश होने की संभावना होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास और भी कई ऑप्शन है। बिना इंटरनेट के भी नतीजे देखें जा सकते हैं।

सबसे पहले मोबाइल पर टाइप करें 12 और इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें। इस मैसेज को भेजने के बाद तुरंत आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए। इस बार बोर्ड परीक्षा दो बार में आयोजित की गई थी। टर्म 1 की परीक्षा नंबवर दिसंबर में हुई थी और टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल और जून में समाप्त हुई थी। लगभग सभी स्टेट बोर्ड ने रिजल्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड परिणाम का भी स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी स्टूडेंट्स लगातार मांग कर रहे हैं।