अनाज पर GST लगाकर तोड़ी जा रही गरीबों की कमरः योगेश्वर राणा

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश सूची योगेश्वर राणा ने केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा की यह भाजपा सरकार की चाल है ताकि मंहगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे से देशवासियों का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना सांधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में मंहगाई को आसमान तक पहुंचा दिया है और अब रोजाना इस्तेमाल की खाने की चीजों पर भारी भरकम जी.एस.टी. लगाकर आम जनता पर बोझ डाला है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से यह पहली सरकार है जिसने रोजाना इस्तेमाल करने वाली वस्तुओं पर कर लगा दिया है। पहले ही देशभर में मंहगाई चरम पर है। कांग्रेस सरकार के समय 400 रूपये में मिलने वाला सिलेण्डर आज एक हजार से उपर मिल रहा है। खाने पीने की वस्तुएं महगाई का रिकार्ड तोड़ रही है।

वहीं, सोमा देगा गृहणी ने कहा की सरकार ने जीएसटी लगाकर गरीबों के साथ मजाक किया है क्योंकि 25 किलो आटे के उपर कोई जीएसटी नहीं लगाई आम परिवर्तन लोग बाजार से 5 या 10 किलो आटा खरीदते है उस पर जीएसटी लगा दी पहले ही तेल, सब्जी, दालों के दम आसमान छू रहे है दिहाड़ी दर मजदूरों को अब जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेरॉल्ड मामले में पुछताछ को लेकर प्रदेश भर में जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस सचिव योगेश्वर राणा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से आज तक केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को कभी सी.बी.आई. तो कभी ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का देश के प्रति अहम योगदान रहा है लेकिन भाजपा सरकार उन बलिदानों को भूलकर कुचलने का प्रयास कर रही है।