सीविजिल ऐप से कर सकते हैं चुनाव आचार संहिता उल्लंघना की शिकायत

You can complain about violation of election code of conduct through cvigil app
मतदान को दिव्यांग मतदाता ऐप के माध्यम से करें सुविधा की मांग

जोगिंद्रनगर : रिटर्निंग अधिकारी 31-जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में यदि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन होता है तो सीविजिल ऐप के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को इसकी जानकारी दी जा सकती है। इस दौरान जानकारी देने वाला व्यक्ति यदि चाहे तो अपनी पहचान गुप्त रख सकता है।

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि गुग्गल प्ले स्टोर से चुनाव आयोग की सीविजिल ऐप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना पाई जाती है तो इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना जिसमें जबरदस्ती वॉल राइटिंग करना, पोस्टर लगाना, झंडा, शराब का वितरण, उपहार वितरण, बिना अनुमति चुनावी सभा करना इत्यादि शामिल हैं का फोटो या वीडियो बनाकर जानकारी दी जा सकती है।

यह भी पढे़ं : उपमंडल कांगड़ा में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान हुए चिन्हित: SDM कांगड़ा

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता PWD ऐप के माध्यम से सुविधा की कर सकते हैं मांग

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए पीडब्ल्यूडी एप के माध्यम से सुविधा की मांग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान की दृष्टि से मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ व्यक्ति को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस ऐप को भी गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।

केवाईसी ऐप के माध्यम से लें उम्मीदवारों की जानकारी

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों की जानकारी के लिए एक केवाईसी ऐप बनाई है। इसके माध्यम से मतदाता चुनाव में भाग ले रहे किसी भी उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप को भी गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है।

जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए तीन हजार नए मतदाता

डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन हजार नए मतदाता शामिल हुए हैं। उन्होंने मतदाता सूची में शामिल हुए सभी नए मतदाताओं का स्वागत किया तथा अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वे पहली बार अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित बनाएं।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।