आनंद शर्मा ने मंहगाई और बेरोजगारी पर केन्द्र सरकार पर बोला हमला

 भाजपा के नेता के लिए हिमाचल आना सेवा, कांग्रेस आए तो हॉलीडे डेस्टिनेशन

Anand Sharma attacked the central government on inflation and unemployment
अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा से खिलवाड़!

शिमला: आजादी के बाद सबसे बड़ी बेरोजगारी दर हिंदुस्तान में हैं। बेरोजगारी, महंगाई चरम पर हैं। केन्द्र सरकार की मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता में जवाबदेही बनती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC की नवगठित संचालन समिति के सदस्य आनन्द शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला।

आनंद शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती हुए लोगों को चार साल बाद कुछ नहीं मिलेगा। देश की सुरक्षा सेना करती हैं हिमाचल में ढ़ाई लाख पूर्व सैनिक हैं। यह एक राष्ट्रीय समस्या हैं इसमें सुधार की आवश्यकता हैं. इसका खामियाजा भुगताना पड़ेगा इसमें 25 के बजाए 50 प्रतिशत जवानो को रेगुलर करना होगा. केंद्र सरकार देश को पीछे ले जाने वाले निर्णय ले रही हैं। आज महंगाई दर 7.4 प्रतिशत हैं इसका जवाब केन्द्र सरकार को देना होगा। 12 नवंबर को जनता इसका हिसाब लेगी।

यह भी पढ़ेंः चेहरा बदलने से नहीं जीते जाते चुनावःचंद्र कुमार

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल की कीमतें सौ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर भी जनता को बताये की यह क्यों हो रहा हैं? कांग्रेस के समय में अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें ज्यादा थी इसलिए जब कीमतें बढ़ती थी तो हो हल्ला किया जाता था. कांग्रेस ने भारत को बनाया लेकिन भाजपा कांग्रेस की प्रधानमंत्री इंदिरा की शहादत को भूल गई।

इतिहास को नकाराने का प्रयास किया जा रहा हैं यह गलत हैं। हिमाचल में बदलाव निश्चित हैं कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बोखलाहट में हैं। कांग्रेस के नेता हिमाचल आए तो डेस्टिनेशन और बीजेपी के नेता आए तो समाज सेवा यह कहना उचित नहीं हैं।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।