उर्म 45 के पार टूटी आश, पर नहीं पूरी हुई 2000 शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की बात

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शारीरिक शिक्षक प्रदेश अध्यक्ष संदीप घई ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से कहा कि हाल ही में जो सरकार ने शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने की अनुमति दी है। इसके लिए हम सरकार का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। संदीप घई ने कहा कि इस शारीरिक शिक्षकों के साथ-साथ इन ड्राइंग मास्टरों के पद भी भरने की अनुमति दी थी जो की बैच वाइज आधार पर अंतिम चरण में पहुंच गई है लेकिन बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की भर्ती अभी भी कोर्ट पर लटकी हुई है वहां पर तारीख पे तारीख मिलती जा रही है।

जिससे कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों में बहुत निराशा है क्योंकि कईयों की आयु 45 पार हो चुकी है और कईयों की होने वाली है संदीप घई ने कहा कि सरकार के पास अभी भी सात 8 महीने का समय बचा हुआ है। मैं सरकार को ध्यान दिलाना चाहता हूं कि आपने जो 7 अक्टूबर 2018 को 2000 पदों को भरने की घोषणा की थी। उसको भी इन सात आठ महीनों में जल्द से जल्द पूरा करें सरकार जल्द से जल्द बैच वाइज बैकलॉग और कमीशन निकालें ताकि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को राहत मिल सके।

सरकार से मेरी एक बार फिर हाथ जोड़ कर विनम्र प्रार्थना है कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करें और कमीशन के फॉर्म भी जल्द से जल्द बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के भरवाए जाएं इस मौके पर अनिल धीमान सुनील चोटानी संजीव अरोड़ा राकेश नरेश विपिन विशाल राहुल अजय मनोज बालकिशन रशपाल आदि सैकड़ों बेरोजगार शारीरिक शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग में जोड़ें।