बीएसएल जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला आया सामने

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में 990 मैगावाट बीएसएल परियोजना के जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। बीएसएल जलाशय पर बीबीएमबी सुरक्षा गार्द के जवानों के पहरे के बावजूद प्रतिदिन शाम होते ही शराबियों के लिए शरणस्थली से डैम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा शराबियों और असमाजिक तत्वों की जलाशय क्षेत्र के दायरे में मौजूदगी को लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

  • पुलिस पहरे के बीच शरारती तत्वों ने जला डाली लाखों की सिल्ट ड्रेनेज पाइप
  • बीएसएल जलाशय क्षेत्र शाम होते ही बन जाता है शराबियों और असमाजिक तत्वों का अड्डा
  • स्थानीय लोग पहले भी कई बार प्रशासन से लगा चुके हैं कार्रवाई की गुहार

यह भी देखें : कार्य सूची लीक होने पर भड़के कांग्रेस विधायक, उच्च स्तरीय जांच की मांग

वहीं, मामले में सोमवार रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों ने बीएसएल जलाशय किनारे सिल्ट की निकासी को लगाई गई ड्रेनेज पाइप ही जला डाली गई। स्थानीय लोगों ने रात को लगी इस आग को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया तथा फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रूपयों की ड्रेनज पाइप पूरी तरह से जल चुकी थी। मंगलवार सुबह बीएसएल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा अज्ञात शरारती तत्वों पर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस से बीएसएल जलाशय क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है। उधर, बीबीएमबी प्रबंधन के प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर डीएसपी खजाना राम ने कहा कि मामले में स्थानीय पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और जलाशय क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए भी स्थानीय पुलिस को कहा गया है।