ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण बागवानों को हुआ नुकसान

Horticulturists suffered loss due to hailstorm and torrential rain

उज्जवल हिमाचल। नादौन

क्षेत्रभर में हुई ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण फल और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। आम के पेड़ों से तो सारा बीज झड़ गया है। वहीं दूसरी ओर गेहूं की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक मानी जा रही है। इस वर्षा के कारण क्षेत्र के बागवानों को अधिक नुकसान हुआ है।

यह भी पढेंः कॉमेट मेन्सा के छात्रों ने छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में लहराया परचम

 

फरवरी माह में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी गर्म होने से फलदार पौधों पर फूल आ गया था जैसे कि नींबू, आम, अनार, नाशपाती, मौसमी, आडू सहित आदि कई फलदार पौधों पर जो फूल आया था ओले गिरने के कारण अधिक मात्रा में झड़ गया जिससे बागबानों का काफी नुकसान हुआ है लेकिन आम लोगों ने फरवरी माह में ही गर्मी होने के कारण थोड़ी राहत की सांस ली है वहीं, किसानों में गेहूं की फसल को छोड़कर सब्जियों पर भी ओले गिरने से काफी नुकसान हुआ है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।