मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कें अवरुद्ध

विभाग का 25 से 30 लाख के नुकसान का अनुमान

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

बीती रात क्षेत्र में हुई भारी मुसलाधार बारिश से लोक निर्माण विभाग सेक्शन नेरी के अंतर्गत पड़ने वाली मुख्य तथा संपर्क सड़कें कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गई तथा कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से ही उखड़ गई। इस भारी बारिश से विभाग का 25 से 30 लाख के नुकसान का अनुमान है। जगह-जगह गिरे ल्हासों और भू-स्खलन को उठाने के लिए विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुबह 7:00 बजे ही घटनास्थल पर पहुंच गए। जोगिंद्रनगर-सरकाघाट- घुमारवीं राज्य उच्च मार्ग में बसाही के समीप भारी ल्हासा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई, जिसके कारण काफी देर तक गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी रही।

लगभग 9:30 बजे विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने इस सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया। बैजनाथ-कांडापतन राज्य उच्च मार्ग में भी छौ के समीप पेड़ सड़क पर आ गिरे थे। जरेहड़ लहवार्डी तथा ग्यूहनी प्रैण छौ लिंक रोड भी कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था। विभागीय अधिकारी कर्मचारी दिन भर इन सड़कों को खोलने में डटे रहे।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग सेक्शन नेरी के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल का कहना है कि रात को हुई भारी बारिश से मुख्य सड़कों सहित संपर्क मार्ग भी जगह-जगह भू-स्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए थे। 9:30 बजे तक मुख्य सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया तथा उसके बाद संपर्क सड़कों को भी यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।