हिमाचल : प्रदेश के 21 वन कर्मियों के नाम होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार 

जंगलों की देखरेख के साथ पर्यावरण संरक्षण में निभाई अहम भूमिका

एसके शर्मा। हमीरपुर

जंगलों की बेहतर देखरेख के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतर कार्य करने पर वन विभाग की ओर से प्रदेश भर में 21 वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य संस्थाओं को राज्य स्तरीय होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार 2019-2020 मिला है। इस राज्य स्तरीय अवार्ड में वन रक्षकों के अलावा अन्य वन विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। पुरुष वन रक्षकों के अलावा महिला वन रक्षक भी इस पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं, जो कि अधिकारी, कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। उन्हें नकद राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।

यह भी पढ़े : अस्पतालों में इंजेक्शन के लिए हो रही मारा-मारी : इंद्रदत्त लखनपाल

जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार शुरू किया गया था। यह पुरस्कार उन कर्मियों को दिया जाता है जो कि अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाते हैं, या फिर जंगलों की देखरेख के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ अन्य गतिविधियों में बेहतर कार्य करते हैं। इस साल भी 21 लोगों को होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार दिया गया है। जिन कर्मियों को यह पुरस्कार दिया गया है उन्हें उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के चलते ही यह पुरस्कार मिल पाया है।

यह भी पढ़े : एससी/एसटी व ओबीसी की 40% को बैकलॉग भरने की जगी उम्मीद : दर्शन लाल

होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार के तहत डीएफओ कुल्लू नीरज कुमार, डीएफओ पावंटा साहिब, डीएफओ शिमला रूरल सुशील कुमार, डीएफओ मंडी एसएस कश्यप, ऊना के आरएफओ बंगाणा संदीप कुमार, कुल्लू के आरएफओ भुंतर वनीश इाकुर, नाहन के त्रिलोकपुर आरएफओ तोता राम, हमीरपुर के रैली में तैनात फोरेस्ट गार्ड विक्रमजीत, डीएफओ के तहत फोरेस्ट गार्ड त्योडकांत, शिमला के डिप्टी रेंजर वाइल्ड लाइफ गनपत राम, शिमला के फोरेस्ट गार्ड संतोष ठाकुर, कुल्लू के शमसी में फोरेस्ट गार्ड ओम प्रकाश, कुल्लू के शमशी के फोरेस्ट गार्ड बिंटू, शिमला के फोरेस्ट गार्ड वीरेंद्र शर्मा, डीएफओ धर्मशाला के फोरेस्ट गार्ड मुनीष, डीएफओ ठियोग फोरेस्ट गार्ड राजेश कुमार, डीएफओ धर्मशाला फोरेस्ट गार्ड राकेश कुमार, डीएफओ नूरपुर डिप्टी रेंजर राजेश कुमार, डीएफओ नूरपुर के तहत फोरेस्ट गार्ड बलविंद्र कौर के अलावा हमीरपुर के विलेज फोरेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी, कुल्लू के विलेज फोरेस्ट डिवेल्पमेंट कमेटी, ठियोग फोरेस्ट डिवीजन के तहत मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट कोटखाई को मिला है।