एससी/एसटी व ओबीसी की 40% को बैकलॉग भरने की जगी उम्मीद : दर्शन लाल

संजीव कुमार। गोहर

प्रदेश में एससी/एसटी ओबीसी की 40% आबादी को बैकलॉग भरने की उम्मीद जगी है। यह चर्चा अनुसूचित जाति/जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यालय स्थित धनोटू में सुंदर नगर इकाई की बैठक में की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि हाल ही में सरकार की तरफ से बैकलॉग भरने की प्रक्रिया को शुरू करने की घोषणा की गई है। इससे एससी/एसटी व ओबीसी के 40 प्रतिशत आबादी वाले वर्ग को पूरे प्रदेश में बैकलॉग भरे जाने की उम्मीद जगी है। वर्ष 1995 के बाद दर्जनों भर्तियों के माध्यम से प्रदेश में हजारों पदों को भरा गया है। जिसमें एडहॉक ,पीटीए, पैरा व एसएससी से लेकर वर्तमान में की जा रही आउट सोर्स के रूप में भर्तियां शामिल है।

इन सभी भर्तियों में क्षणिक व्यवस्था का हवाला देते हुए रोस्टर प्रणाली को दरकिनार किया जाता रहा, जिससे इन भर्तियों में एससी/एसटी व ओबीसी को रोस्टर के आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है, जबकि वर्तमान में नियमित की गई सभी भर्तियों में रोस्टर लगाकर इस वर्ग के हजारों पदों को बैकलॉग के तहत भरा जाना तय है। यही वजह है कि इस वर्ग से जुड़े सभी संगठनों द्वारा लंबे समय से बैकलॉग भरे जाने की मांग की जा रही है।

सरकार की तरफ से बैकलॉग भरने की घोषणा से यह वर्ग आस लगाए बैठा है। उन्होंने सरकार से बैकलॉग के पदों को भरके प्रदेश के इस बड़े वर्ग को न्याय प्रदान करने की मांग की। बैठक में मुख्य रूप से सुंदर नगर के अध्यक्ष नरेश कुमार, सुमित भारद्वाज, हेमराज, भगत राम, मुरारी लाल, अमर सिंह, रूपलाल व बालक राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।