भयानक आगजनी में मकान जलकर राख…! लाखों का नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना कालौनी की निहरी तहसील के खरठी गांव में एक स्लेटनुमा दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया है। आग लगने से मकान के अंदर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। इस कारण प्रभावित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार निहरी क्षेत्र के खरठीं गांव में छवि राम पुत्र मस्त राम के घर में अचानक आग लग गईं।

परिवार के सदस्यों व गांव के लोगो को जैसे ही घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन उस समय तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था, इस आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है लेकिन गनीमित यह रही कि जब यह घटना पेश आई उस समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

वहीं प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।जानकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा सर्व दिलेराम ने कहा कि पीड़ित परिवार का इस घटना के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उधर, एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें