गैस सिलेंडर फटने से मकान जलकर राख, करीब 10 लाख का नुक्सान

एसके शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत ताल के अंतर्गत आने वाले गांव अमनेड में गैस सिलेंडर फटने की वजह से एक मकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बता दें कि मकान के अंदर पूरा परिवार सो रहा था अचानक ब्लास्ट होने पर अफरा तफरी मच गई । प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल विभाग और रेवेन्यू विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर एक घटना को रोकने में अपना योगदान दिया। स्थानीय प्रधान निशा रानी की मानें तो करीब 10 लाख का नुकसान पीड़ित परिवार को हुआ है, पीड़ित परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखता है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से एसडीएम हमीरपुर ने फौरी राहत के रूप में 10000 की राशि प्रदान की गयी है। जिसके बाद पूरे नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सहायता राशि के रूप में पीड़ित परिवार को काफी योगदान दिया है स्थानीय लोगों ने व पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाए।