शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुक्सान

एमसी शर्मा। नादौन

मंगलवार रात करीब 11 बजे नादौन शहर के वार्ड 1 में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें घरवालों को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी पंचम चंद का परिवार रात को भोजन आदि करके सोने चला गया, परंतु रात करीब 11 बजे घर के अंदर धुआं छाने लगा। अहसास होते ही परिजन उठ गए और आग बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी घर की ओर भागे और सब ने मिलकर आग को बुझाया, परंतु तब तक कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो चुके थे।

घर के सदस्य आकाश ने बताया कि इस घटना में घर में रखा टेलीविजन, कूलर, म्यूजिक सिस्टम, सेट आफ बॉक्स सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया था। इसके अलावा घर में रखे अन्य कीमती सामान को भी नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह हल्का पटवारी ने मौका का निरीक्षण किया। इस संबंध में तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटवारी को शीघ्र रिपोर्ट भेजने का आदेश भी दिया जा गया है।