हमीरपु में आग की भेंट चढ़ें आशियानें, लाखों का नुक्सान

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के तहत बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले चकमोह गांव में रविवार देर रात अचानक लगी आग से 3 स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गए। ये मकान चकमोह निवासी राज कुमार, ज्ञान चंद और ठाकुर दास के बताए गए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जैसे ही आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे आग पर काबू पाने में जुट गए और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया गया।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। वहीं बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल को भी आग लगने की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ेंः ट्रांसफार्मर जलने से हमीरपुर शहर की पेयजल योजना ठप्प

उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस घटना में प्रभावित परिवारों का लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार राजकुमार चकमोह बाजार में सब्जी की दुकान करता है जबकि अन्य 2 परिवार बीपीएल सूची में हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें