प्रदेश में नशे की समस्या कितनी गंभीर, नींद में समाज और सरकार: शांता कुमार

उज्ज्वल हिमाचल डेस्क

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में छात्र की मौत के बाद शराब पीकर एक छात्रा के बेसुध होने के समाचार सुनकर हिमाचल के लाखों लोगों की रूह कांप रही होगी। देवभूमि हिमाचल में क्या हो रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि सरकार और समाज सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि नशे के प्रकोप ने पूरे समाज को संक्रमित कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री सुक्खू के सभी टैस्ट सामान्य, जल्द मिल सकती है छुट्टी

वह सरकार और समाज को फिर से सावधान करना चाहते हैं कि कानून और संस्कार दोनों का प्रबंध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले ही नहीं, बल्कि नशा सप्लाई करने वाले बड़े लोगों पर सरकार हाथ डाले। उन्होंने कहा कि केवल कानून से इस समस्या का समाधान नहीं होगा। नई पीढ़ी को संस्कार देने का प्रबंध भी जल्द करना पड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें