प्रमोशन की खुशखबरी जल्द, 300 से ज्यादा टीजीटी और लेक्चरर बनेंगे हेडमास्टर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पदोन्नतियों का इंतजार कर रहे टीजीटी और प्रमोटी लेक्चचर को जल्द ही राहत मिलने वाली है। शिक्षा विभाग इसी सप्ताह पदोन्नति की सूची जारी कर देगा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभागीय स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इन दिनों स्टेशन अलॉट करने का कार्य चला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 14 से 15 दिसंबर के बीच पदोन्नति की यह सूची जारी कर दी जाएगी। पिछले काफी समय से पदोन्नति का मामला लटका हुआ है। पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में भी पदोन्नतियों के मसले पर चर्चा की गई थी।

 आचार संहिता लगने से पहले फाइल क्लीयर करने के निर्देश

उन्होंने पंचायतीराज चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इसकी फाइल क्लीयर करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने भी विभाग को पदोन्नति की सूची जल्द जारी करने को कहा है। शिक्षा विभाग में 1100 के करीब पदोन्नतियां होनी हैं। जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों से टीजीटी के पद पर पदोन्नति की सूची जारी की थी। शिक्षा विभाग में टीजीटी और प्रमोटी लेक्चरर को पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया जाएगा। इनकी संख्या तीन सौ से ज्यादा है।

इसी तरह टीजीटी से लेक्चरर करीब 500 शिक्षक पदोन्नत होने हैं। इस प्रक्रिया में फिलहाल कुछ समय लगना है। पंचायती राज चुनाव को लेकर यदि आचार संहिता लग जाती है तो पदोन्नतियों का यह मामला फिर से ठंडे बस्ते में पड़ जाएगा। सचिव शिक्षा राजीव शर्मा ने कहा कि पदोन्नतियों को लेकर प्रक्रिया चली हुई है। जल्द ही इसे फाइनल कर सूची जारी कर दी जाएगी।