10वीं कक्षा परिणाम में जवाली की नेहा ने टॉप-10 में पाया 9वां रैंक

चैन गुलेरिया। जवाली
 नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नं-8 की नेहा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा परिणाम में टॉप-10 में 9वां स्थान हासिल कर अपना व अपने माता-पिता सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। नेहा ने 700 अंकों में से 685 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में नाम रोशन किया है।
नेहा के पिता सन्तोष कुमार शिक्षा विभाग में मुख्य शिक्षक कार्यरत हैं जबकि माता रेखा देवी भी शिक्षा विभाग में बतौर भाषा अध्यापक कार्यरत हैं। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों सहित अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। नेहा ने बताया कि डॉक्टर बनना मेरा सपना है तथा डॉक्टर बनकर गरीब जनता की सेवा करूंगी।