सीजन की पहली बारिश ने खोल दी नगर पंचायत ज्वाली की पोल, घरों में गुसा नालियों का गंदा पानी

चैन गुलेरिया। जवाली

न जाने कि किस मुहूर्त में ज्वाली नगर पंचायत को बनाया गया था । पिछले पांच वर्ष नगर पंचायत के अध्यक्ष को बनाने व गिराने में ही बीत गए । इन पांच वर्षों में विकास नाम का कोई भी काम नजर नहीं आया केवल अंतर्कलह ही पनपती रही । पिछले पांच वर्ष तो नगर पंचायत राम भरोसे ही चली ।
अब नई कमेटी को बने भी लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बीतने को आया है लेकिन नगर पंचायत अब भी राजनीति  शिकंजे से बाहर नहीं निकल रही है । क्योंकि इस समय नगर पंचायत में कोई भी स्थाई तौर पर लिपिक नही है और न ही कोई कनिष्ठ अभियंता । बिना कनिष्ठ अभियंता से नगर पंचायत का विकास कैसे होगा ।
बता दे कि बीती रात एक मध्यम दर्जे की बारिश ने ही नगर पंचायत ज्वाली के 8 नंबर वार्ड के लोगों को रात भर जागते रहने को मजबूर कर दिया ।इस वार्ड में अधिकतर एससी वर्ग के लोग रहते है और यह वार्ड नगर पंचायत के चेयरमैन राजिंदर सिंह राजू का अपना वार्ड है । सिवरेज की सुविधा न होने की सूरत में गंदे पानी की निकासी न हुई और उल्टा गंदा पानी लोगो के घरों में घुस गया । सारी रात वहां के लोगों को गंदे पानी की गंदी बदबू से परेशानी का सामना करना पड़ा । सुबह नगर पंचायत के चेयरमैन राजिंदर सिंह ने ज्वाली के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह को इस सारी घटना की सूचना दी । एडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर सारा जायजा लिया ।
नगर पंचायत ज्वाली के चेयरमैन राजिंदर सिंह राजू क्या कहते है:—
नगर पंचायत ज्वाली के चेयरमैन राजिंदर सिंह राजू ने कहा कि हमने नगर पंचायत का कार्यभार संभालते ही 6 कामों का टेंडर किया जिसमें पांच काम हो गए है और केवल एक काम जोकि मेरे वार्ड का है वो आधा अधूरा पड़ा हुआ है । इस काम का अवार्ड पिछले वर्ष हुआ था और ठेकेदार ने मार्च अप्रैल में थोड़ी बहुत खुदाई की थी और अप्रैल महीने में ही ठेकेदार इस काम को छोड़कर भाग गया । ठेकेदार को दो -तीन नोटिस भी भेजे लेकिन कोई असर न हुआ ।
अध्यक्ष राजिंदर सिंह ने कहा कि ठेकेदार विधायक अर्जुन सिंह का खासमखास है इसलिए इस कार्य को नहीं किया जा रहा । अध्यक्ष राजिंदर ने साफ कह दिया है कि इस वार्ड के विकास कार्यों में ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह बिना वजह अड़ंगा अड़ा रहे है । विधायक अर्जुन सिंह इस एससी वार्ड के साथ जानबूझ कर अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है और गरीब लोगों के कार्यों को रोक कर बिना वजह परेशान कर रहे है ।