2 अप्रैल को HPCA हरिपुर सब सेंटर में लेगा क्रिकेट के ट्रायल

HPCA will conduct cricket trials at Haripur sub center on 2nd April

उज्जवल हिमाचल। देहरा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (association)  देहरा के हरिपुर में क्रिकेट सब सेंटर हरिपुर के लिए 2 अप्रैल को खिलाड़ियों के ट्रायल होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए सब सेंट्रल के मुख्य कोच गुलशन चौधरी ने बताया कि HPCA के सब सेंटर हरिपुर के लिए वर्ष 2023-24 के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु 02 अप्रैल को सुबह 10 बजे हरिपुर के मैदान में स्थित सब सेंटर में ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रायल 9 वर्ष से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों के होंगे जिसमें लड़के व लड़कियां दोनों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः श्री नैना देवी मंदिर में हुई मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना

गुलशन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA ) ने इस के लिए एक चयन समिति का गठन किया जो 02 अप्रैल को ट्रायल लेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस ट्रायल के लिए किसी भी तरह की कोई भी फीस खिलाड़ियों से नहीं ली जाएगी। गौरतलब है कि खिलाड़ियों के चयन के बाद ट्रायल में पास हुए खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सब सेंटर हरिपुर में कोचिंग देगा।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।