श्री नैना देवी मंदिर में हुई मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना

Worship of Maa Siddhidatri Swaroop in Shri Naina Devi Temple
श्री नैना देवी मंदिर में हुई मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा अर्चना

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Maa Naina Devi) में सुबह की आरती के साथ प्रातः 2ः00 बजे माता के मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे। आज नवमी का दिन है और आज माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जा रही है।

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं जबकि पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के आज मुंडन संस्कार भी करवाएं। यह प्राचीन परंपराएं लगातार चलती आ रही है, जिसका निर्वहन आज भी श्रद्धालु कर रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः मां का ऐसा भक्त जो 13 वर्षों से लगा रहा बज्रेश्वरी मंदिर में लंगर


श्रद्धालु पहली बार बच्चों के बाल कटवा कर माता के चरणों में अर्पित करते हैं। नवरात्र मेला सुख शांति से चल रहा है अभी तक किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है और श्रद्धालुओं को आराम से लाइनों में माता के दर्शन हो रहे हैं। नवरात्र पूजन करके श्रद्धालु खुशी-खुशी अपने घरों को लौट रहे हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।