चैत्र नवरात्रों के दौरान दुल्हन की तरह सजा श्री नैना देवी का दरबार

पिछले 3 दिनों से पंजाब के कारीगर कर रहे मंदिर की सजावट

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कल से माताजी के चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। पंजाब की समाजसेवी संस्था के द्वारा माता के दरबार की भव्य सजावट की गई है। नवविवाहित दुल्हन की तरह माता का दरबार सजाया जा रहा है।

माताजी के चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चलेंगे जिसमें पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। मेला के दृष्टिगत प्रशासन पुलिस के द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं अन्य विभागों के द्वारा भी विद्युत पेयजल लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी तैयारियां पूर्ण की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में नवरात्रों के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।

यह भी पढ़ेंः पारंपरिक मोटे अनाज को शामिल करें अपने खान-पान मेंः कुलदीप सिंह चौहान

अतिरिक्त मेला मंदिर अधिकारी विकास वर्मा का कहना है कि माता के दरबार में मंदिर न्यास के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की जा रही है और मंदिर की भव्य सजावट पंजाब खन्ना के श्रद्धालुओं के द्वारा की गई है मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसके लिए मंदिर में पुलिस बल होमगार्ड के जवान एवं मंदिर के अंदर पूर्व सैनिक भी तैनात रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को लाइनों में माता के दर्शन करवाए जा सके। कुल मिलाकर चैत्र मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभागों के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।