HPSSC के कर्मचारियों को दो महीनों से नहीं मिला वेतन, कर्मचारी बेहाल

HPSSC employees did not get salary for two months, employees in trouble

उज्जवजल हिमाचल। हमीरपुर

कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर को बंद किए हुए एक महीना हो गया है। अब कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। आयोग को भंग कर दिया गया है लेकिन कर्मचारी हर दिन कार्यालय के बाहर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को आयोग के कार्यालय के बाहर इकठे हुए कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं मीडिया के समक्ष रखी।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर कर्मचारी संघ के महासचिव जोगिंदर सिंह ने बताया कि फरवरी महीने का वेतन अभी तक कर्मचारियों को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने का वेतन मिलना तो दूर जनवरी महीने का वेतन 20 फरवरी को मिला था। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो ओएसडी आयोग में लगाए गए हैं वह कर्मचारियों का फोन तक नहीं उठाते है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने विश्व वानिकी दिवस पर ‘हटेगी फुलणू, लौटेगी चरागाह’ अभियान का किया शुभारम्भ

पिछले महीने कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन उनके पेंशन का केस भी सरकार को नहीं भेजा जा सकता है इस महीने भी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने हैं। उन्होंने बताया हालात ऐसे हैं कि कर्मचारियों के पास परिजनों के क्रिया कर्म करने तक के पैसे नहीं हैं।

कर्मचारी चयन आयोग के एक कर्मचारी की माता का पिछले दिनों देहांत हुआ था इस कर्मचारी के पास मां का क्रिया कर्म करने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं हैं। स्कूलों में बच्चों के एडमिशन करवानी है लेकिन उसके लिए भी कोई बजट का प्रावधान उनके पास नहीं है उन्होंने कहा कि जब सैलरी ही नहीं मिलेगी तो बाकी काम कैसे हो पाएंगे।

संवाददाताः विजय ठाकुर