एचपीयू इंटर कॉलेज बास्केटबॉल महिला चैंपियनशिप 2021 का आगाज

अंकित वालिया। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय के द्वारा नगरपरिषद मैदान कांगड़ा में आयोजित एचपीयू इंटर कॉलेज बास्केटबॉल महिला चैंपियनशिप 2021 का उद्घाटन समारोह मुख्यातिथि डीन, कॉलेज विकास परिषद, एचपी विश्वविद्यालय शिमला प्रो. ज्योति प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनका व उनकी पत्नी कुसुमलता का स्वागत कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फूल मालाएं पहनाकर किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन ने छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

पुराने समय में मनोरंजन का साधन केवल खेलें ही थी आज के समय में मोबाइल के साथ-साथ खेलों का स्वरूप ही बदलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे अपने समय में स्कूलों द्वारा आयोजिय खेलों का बेसब्री से इंतजार रहता था। खिलाड़ियों को बताया कि एक खिलाड़ी को चरित्रवान होना चाहिए। वहीं उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की व साथ ही समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने की बात भी कही। अंत में उन्होंने कॉलेज प्रबंधक सहित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान डीएवी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल, मुख्य अतिथि प्रो. ज्योति प्रकाश शर्मा, उनकी पत्नी कुसुमलता, प्रो. जे आर बलहोत्रा, प्रो. नरेश शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, वृजेंदर शील, प्रो. अनिता बोहरा, प्रो. राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में पहला मैच गवर्नमेंट कॉलेज उना व गवर्नमेंट कॉलेज सरकाघाट कॉलेज के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कुल नो टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का समापन कल शाम को होगा।