HRTC और कार में टक्कर, साईड में खड़ी कार पर भी चढ़ी बस, 2 घायल

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के भंगरोटू में नेरचौक-मंडी सड़क मार्ग पर एचआरटीसी की एक बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के कारण कार में दो लोग घायल हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बल्ह की टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल बल्ह के अंतर्गत नेरचौक-मंडी सड़क मार्ग पर भंगरोटू में बैजनाथ से शिमला जा रही एचआरटीसी बैजनाथ डिपो की बस नंबर एचपी-53-ए-8608 की कार नंबर एचपी-34-बी-3201की आपस में टक्कर हो गई।

इसके उपरांत बस सड़क के साईड में पार्क की गई कार नंबर एचपी-33-ई-5958 को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार नंबर एचपी-34-बी-3201 में बैठे चालक प्रेम सिंह(30) पुत्र वेद राम गांव हन्सु डाकघर पनारसा जिला मंडी और बीना शर्मा (30) पत्नी वासुदेव गांव बगड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला को चोटें आई हैं। घायलों को ईलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है।

यह भी पढ़ेंः डॉक्टर साहब ने यह क्या कर डाला !

जहां घायल व्यक्ति उपचाराधीन हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि उपमंडल बल्ह के भंगरोटू में नेरचौक-मंडी सड़क मार्ग पर एचआरटीसी बस और कार में टक्कर हो गई है। उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पार्क की गई एक अन्य कार को भी टक्कर मारी गई है। मामले में पुलिस थाना बल्ह ने जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।