प्रधान परिषद् यूनियन बैजनाथ की बैठक में की गई कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Several important issues were discussed in the meeting of Pradhan Parishad Union Baijnath
प्रधान परिषद् यूनियन बैजनाथ की बैठक में की गई कई अहम मुद्दों पर चर्चा

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
प्रधान परिषद् यूनियन की बैठक अध्यक्ष रोहित कपूर की अध्यक्षता का आयोजन खंड विकास कार्यालय बैजनाथ में किया गया। जिसमें समस्त पंचायतों के प्रधानों ने भाग लिया और मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें कई अहम मुद्दों में मनरेगा की पेमेंट के संबंध में तथा दूसरा मुद्दा ऑनलाइन अटेंडेंस का है और तीसरा मुद्दा जो 20 कामों की लिमिट सरकार ने जो हमें लगा दी गई है इस पर चर्चा की गई।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द इन समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने कहा कि प्रधान परिषद् जल्द ही एक ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से सरकार को देंगे ताकि हमारी जो मांगे हैं। वह पूरी करके हम सुचारू रूप से कार्य कर सके ताकि भविष्य में लोगों को रोजगार भी मिल सके और पंचायतों के विकास कार्य निरंतर जारी रहे।

यह भी पढ़ेंः पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को वर्दी के लिए मिलेगी 600 रुपये की राशिः मुख्यमंत्री

इस अवसर पर धानग पंचायत के प्रधान रोहित कपूर, मझैरना पंचायत के प्रधान मनजीत, बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम भंगालिया, बही पंचायत के प्रधान बलवीर, माधोनगर पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश, गदियाड़ा पंचायत के प्रधान भावना, प्रधान सुनपुर के केहर सिंह व बैजनाथ ब्लॉक के कई प्रधानों ने भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।